हाइलाइट्स
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने किया था 33 साल की उम्र में डेब्यू.
देश के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेल सका था.
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी आते हैं जो अपने देश का सालों तक प्रदर्शन करते हैं. तो कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपने देश के लिए खेलने के काफी कम मौके मिलता है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जो बेंजामिन (Joey Benjamin) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट तो खूब खेला लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका करियर जल्दी समाप्त हो गया.
बेंजामिन ने 33 साल की उम्र में साल 1994 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 2 वनडे और 1 टेस्ट खेला. वह काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रर्दशन किया करते थे, जिस वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में बेंजामिन को एक भी विकेट नहीं मिला. जिसके बाद वह कभी भी इंग्लैंड जर्सी में नजर नहीं आए.
बेंजामिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1995 में वनडे डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने दूसरा और आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. दोनों मैचों में मिलाकर वह 1 विकेट ही ले सके. इसके साथ ही उनके बल्ले से भी कोई रन नहीं निकले. शायद यही वजह है कि उनका इंटरनेशनल करियर इतनी जल्दी खत्म हो गया.
2021 में कहा दुनिया को अलविदा
पूरे इंटरनेशनल करियर में 3 मैच खेलने के बाद बेंजामिन का 60 साल की उम्र में साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England Cricket, England cricket team
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 17:33 IST