Kane Williamson found his love of life sara raheem during treatment in a hospital father of 2 kids without marriage

Photo of author


नई दिल्ली. केन विलियमसन एक क्रिकेट आइकन और सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से हैं. फैन्स केन विलियमसन के क्रिकेट के मैदान पर बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में तो जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. केन विलियमस अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं करते हैं. विलियमस सोशल मीडिया पर जरूर हैं, लेकिन अपने परिवार के साथ ज्यादा तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं. केन विलियमसन की पार्टनर सारा रहीम भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने भी अपना अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है. इससे पता है कि केन और सारा दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.

केन विलियमसन और सारा रहीम दो बच्चों के माता-पिता हैं, लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केन और सारा ने शादी नहीं की है. केन विलियमसन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनकी शादी की कोई तस्वीर नहीं हैं. ना ही न्यूज में उनकी शादी की कोई खबर कभी सामने आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर केन विलियमसन और सारा रहीम की मुलाकात कैसे हुई.

करोड़ों की बाइक्स और कारें, चारों तरफ हरियाली, ऐसा है महेंद्र सिंह धोनी का ‘कैलाशपति’

केन विलियमस और सारा रहीम की पहली मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी. सारा रहीम पेशे से एक नर्स हैं. 2015 में केन विलियमसन जिस हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे. उसी में सारा नर्स थीं. यहीं, दोनों मिले और केन को सारा को देखते ही उनसे प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे का नंबर ले लिया. अस्पताल की मुलाकात को केन और सारा ने आगे बढ़ाया. फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. केन और सारा 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपनी भी अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं की है.

175 रन की तूफानी पारी खेलने से कुछ घंटे पहले क्रिकेटर ने पी थी शराब, नशे में ही रच डाला इतिहास

दिसंबर 2020 में केन विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बेटी मैगी के जन्म की जानकारी फैन्स के साथ साझा की. इसके बाद मई 2022 में केन और सारा एक बार फिर से माता-पिता बने. इस बार उनके घर बेटे का जन्म हुआ. बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए विलियमनस ने सारा के साथ दोनों बच्चों की फोटो साझा की थी.

बता दें कि सारा रहीम का जन्म इंग्लैंड के ब्रिस्टल में हुआ था, लेकिन बाद में वह न्यूजीलैंड आ गई. सारा रहीम के नाम को लेकर उन्हें पाकिस्तान से भी जोड़ा जा चुका है. उनके नाम को लेकर कहा जा रहा था कि वह पाकिस्तान से हो सकती हैं, लेकिन इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी कभी सामने नहीं आई है. सारा किस धर्म को फॉलो को करती हैं. यह भी नहीं पता है. हालांकि, यह बात एकदम सही है कि सारा का जन्म इंग्लैंड में हुआ है. अब उनके पूर्वज कहां से ताल्लुक रखते हैं, इस बारे में कुछ नहीं पता है.

Tags: Kane williamson, Love Story, New Zealand cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: