हाइलाइट्स
हरभजन सिंह ने कहा, बीवी को समझना बहुत मुश्किल होता है
गीता बसरा ने भज्जी को याद दिलाया शादी से पहले का वक्त
नई दिल्ली. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी गीता बसरा के बीच बहुत अच्छी बॉडिंग हैं. दोनों एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स भी हैं. भज्जी और गीता के बीच प्यार भरी नोंक झोक भी चलती रहती है. बकौल भज्जी, बच्चा हर बात मान लेता है, पर बीवी को मनाना मुश्किल होता है. हरभजन सिंह और गीता बसरा जब एक टीवी शो में पहुंचे तो दोनों के बीच ऐसी ही मस्ती और प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिली. शो में हरभजन और गीता ने माना कि उन दोनों में अब बहुत बदलाव आ गया है. दोनों ही पहले के मुकाबले ज्यादा सहनशील हो गए हैं.
मैदान में अपनी ‘दूसरा’ से धुरंधर बल्लेबाजों को चकमा देने वाले टर्बनेटर सिंह यहां भी नहीं चूके. भज्जी ने कहा कि शादी के इतने साल बीतने के बाद भी मुझे मेरी बीवी समझ नहीं आती. इसके जवाब में गीता बसरा ने गुगली डाली. उन्होंने हरभजन से कहा कि शादी से पहले 8 साल डेटिंग भी की है, फिर भी तुम्हें समझ नहीं आ रही.
सुपर से ऊपर हैं ये एक्ट्रेस
मस्ती मजाक का सिलसिला आगे बढ़ा और हरभजन सिंह से सवाल पूछा गया कि गीता बसरा को छोड़कर कौन सी एक्ट्रेस उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. इस पर भज्जी ने कहा कि वह एक्ट्रेस को दो तरीके से देखते हैं. एक लुक के हिसाब और दूसरा उसके काम के लिहाज से. हरभजन सिंह ने गीता बसरा की मौजूदगी में बेबाकी से कहा कि उन्हें एक नहीं, बल्कि दो एक्ट्रेस पसंद हैं. वह लुक के हिसाब से कैटरीना कैफ को बहुत पसंद करते हैं. वहीं, काम को देखें तो प्रियंका चोपड़ा से ऊपर कोई नहीं है.
4 साल तक भेजे फूल, तब क्रिकेटर पर आया बिकनी एक्ट्रेस का दिल, धर्म बदलकर की शादी
बेटी के साथ वक्त बिताना है पसंद
शो पर हरभजन सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े और भी किस्से साझा किए. उन्होंने अपनी बेटी के साथ बॉडिंग को लेकर भी बात की. भज्जी ने कहा कि जब वह घर पर होते हैं तो बेटी हर वक्त उनके साथ ही रहती है. शो में दोनों कपल ने एक दूसरे की अच्छाई और बुराई भी बताई. हरभजन सिंह इस वक्त लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडिया महाराजा की तरफ से खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, Legends League Cricket
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 07:40 IST