Khaled Mahmud Head coach Spotted Smoking During Khulna Tigers Bangladesh premier league Match Against Fortune Barishal

Photo of author


हाइलाइट्स

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में कोच ने की शर्मनाक हरकत
खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते दिखे

नई दिल्ली. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) क्रिकेट से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है. कभी कोई अंपायर के फैसले के खिलाफ खुलेआम विरोध जताता है तो कभी खिलाड़ी ही आपस में भिड़ जाते हैं. लेकिन अब ऐसा विवाद सामने आया है, जिसने जेंटलमैन गेम की मर्यादा को ही तार-तार कर दिया है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और देश की क्रिकेट लीग बीपीएल में खुलना टाइगर्स टीम के हेड कोच खालिह महमूद ने ऐसा कुछ किया है, जिसके बाद से ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही. दरअसल, खालिद महमूद लाइव मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के भीतर बैठकर सिगरेट पीते नजर आए. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बता दें कि एक दिन पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल और खुलना टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. मुकाबला टाइगर्स ने 3 गेंद रहते 6 विकेट से जीता था. टाइगर्स को जीत के लिए 169 रन बनाने थे. उसकी तरह से महमूदुल हसन जॉय ने 43 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए. वहीं, हबीबुर रहमान ने भी 9 गेंद में 30 रन ठोके. फॉर्च्यून बारिशल की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में थी. वहीं, शाकिब अल हसन भी इस टीम की तरफ से खेल रहे.

खुलना टाइगर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे. पहली गेंद पर 1 रन आया. इसके बाद हबीबुल ने पहले चौका और फिर तीसरी गेंद पर छक्का उड़ा टाइगर्स को जीत दिला दी.

खुलना टाइगर्स के कोच ने सुलगाई सिगरेट
हबीबुल रहमान के विनिंग शॉट लगाने से पहले कैमरा खुलना टाइगर्स के ट्रेसिंग रूम की तरफ था. तभी ड्रेसिंग रूम में टीम के हेड कोच खालिद महमूद सिगरेट सुलगाते हुए कैमरे में कैद हो गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, जबतक महमूद को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सिगरेट बुझाई, तबतक वो कैमरे में कैद हो चुके थे. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही. क्योंकि क्रिकेट के नियमों के तहत ड्रेसिंग रूम में सिगरेट नहीं पी जा सकती है. वैसे भी सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीना नियमों के खिलाफ है.

मां को खोया, क्रिकेट छोड़ने तक का सोचा, 8 साल बाद हुई वापसी; अब वर्ल्ड कप जीतना सपना

गली क्रिकेटर से सीखी कैरम बॉल, 1 टेस्ट खेलने वाले को बनाया अपना ‘गुरु’, ऐसे ही नहीं हैं अश्विन नंबर-1!

खालिद टीवी शो में भी सिगरेट पीते नजर आ चुके
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब खालिद महमूद सार्वजनिक तौर पर सिगरेट पीते नजर आए हैं. कुछ साल पहले वो एक लाइव शो में ब्रेक के दौरान सिगरेट का कश लगाते नजर आए थे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी पहले ऐसा हो चुका है. पिछले साल बीपीएल में खेल रहे अफगानिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद शहजाद मैच से पहले मैदान में ही सिगरेट पीते नजर आए थे. इसके बाद उनपर जुर्माना लगा था.

Tags: Bangladesh, Mehidy Hasan, Shakib Al Hasan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: