हाइलाइट्स
किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में पुरे किए 12000 रन
किरोन पोलार्ड 800 छक्के लगाने वाले दुनिया के दुसरे खिलाड़ी
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के आठवें सीजन का खुमार फैंस के उपर छाया हुआ है. प्रतिष्ठित लीग में कैरेबियाई विस्फोटक आलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का जलवा देखने को मिल रहा है. पीएसएल 2023 में वह मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीम के लिए शिरकत करे रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला मुकाबला चार मार्च को लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के खिलाफ खेला. इस बीच उनके बल्ले से 28 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से कुल 39 रन निकले.
किरोन पोलार्ड ने हासिल की खास उपलब्धि:
लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 39 रन की उम्दा पारी के साथ ही पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड ने अपने करियर में अबतक कुल 620 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 550 पारियों में 31.14 की औसत से 12023 रन निकले हैं. पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में एक शतक और 56 अर्द्धशतक दर्ज है. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 150.30 का है.
पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में पुरे किए 800 छक्के:
यही नहीं लाहौर कलंदर्स के खिलाफ तीन बेहतरीन छक्के जड़ने के बाद वह टी20 क्रिकेट में 800 छक्के लगाने वाले दुनिया के दुसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे अब केवल क्रिस गेल हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 463 मैच खेलते हुए 455 पारियों में 1056 छक्के लगाए हैं. वहीं पोलार्ड ने 620 मुकाबले खेलते हुए 550 पारियों में 800 छक्के जड़े हैं. तीसरे स्थान पर आंद्रे रसेल काबिज हैं. रसेल ने अबतक 587 छक्के जड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kieron Pollard, Pakistan super league, PSL
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 19:54 IST