Kiran navgire who briliantly smashed half century in up warriorz vs gujarat giants match in wpl 2023 ms dhoni name on bat

Photo of author


हाइलाइट्स

महिला क्रिकेटर ने अपने बैट पर लिखवाया धोनी का नाम
विमेंस प्रीमियर लीग में ठोका बेहतरीन अर्धशतक

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. लीग का तीसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. जिसमें यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और वॉरियर्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. यूपी ने बेहतरीन बैटर किरण नवगीरे की बदौलत गुजरात पर शानदार जीत दर्ज की.

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली किरण ने यूपी के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों में 53 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. गौर करने वाली बात यह रही कि उन्होंने जिस बैट से बैटिंग की उसपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा था. उन्होंने बताया था  कि वह महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है.

मेरी क्या गलती है…जब सेलेक्शन नहीं होने पर तेज गेंदबाज का छलका दर्द, कोच से नहीं करता था बात

लीग से पहले उन्होंने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा,” विश्व कप 2011 के दौरान टीम में एक बड़ा नाम था. जो महेन्द्र सिंह धोनी का था. मैंने उन्हें साल 2011 से ही फॉलो करना शुरू किया. मुझे यह भी नहीं पता था कि वूमेंस क्रिकेट नाम की कोई चीज भी होती है. मैंने आपने गांव में लड़को के साथ क्रिकेट खेला.”

शोएब अख्तर ट्रोलर्स पर बरसे, बोले- मैं विराट कोहली की तारीफ कैसे न करूं? उसने तो…

बता दें कि किरण ने भारत के लिए 6 टी20 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने मात्र 17 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 10 का है. उन्होंने मात्र 2 चौके जड़े हैं. शायद यही वजह है कि वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी. वह प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

Tags: Indian Womens Cricket, Women’s Premier League, Womens Cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: