KKR ने गंवाया मैच, आई एक और बुरी खबर, 2 खूंखार खिलाड़ी टीम को कराएंगे इंतजार

Photo of author


हाइलाइट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर के बिना करना पड़ा आगाज
नीतीश राणा को सौंपी गई टीम की कमान, पहले मैच में मिली हार

नई दिल्‍ली. आईपीएल खिताब 2 बार अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स का लीग के 16वें सीजन में आगाज अच्‍छा नहीं रहा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही नियमित कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टीम का साथ छोड़ दिया. अभी ये भी तय नहीं है कि श्रेयस लीग में वापसी कर पाएंगे या नहीं. उनकी गैरहाजिरी में नीतीश राणा को कप्‍तानी का जिम्‍मा दिया गया है. शनिवार को अपना पहला मैच खेलने उतरी कोलकाता को पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच में 7 रन से हराकर एक और झटका दे दिया. इसी बीच, खबर आई कि टीम के स्‍टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास अगले कुछ मैचों तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे.

बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और ओपनर लिटन दास कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं. आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों प्‍लेयर्स को केकेआर के कैंप से जुड़ना था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

दरअसल, शाकिब अल हसन और लिटन दास को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्‍ट मैच के लिए बांग्‍लादेश टीम में चुन लिया गया है. यह टेस्‍ट 4 अप्रैल से मीरपुर में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि शाकिब अल हसन और लिटन दास 8 अप्रैल के बाद ही कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्‍वाइन कर पाएंगे.

LSG के खिलाफ CSK की राह नहीं आसान, स्‍टार खिलाड़ी पूरी तरह नहीं है फ‍िट, कोच ने किया खुलासा

Punjab के खिलाड़ी से खौफ खाते थे MI के कप्‍तान, पहले ही दिन कर दी थी रोहित की रैगिंग

बेहतरीन फॉर्म में हैं दोनों खिलाड़ी
लिटन दास और शाकिब अल हसन इस वक्‍त बेहतरीन फॉर्म में हैं. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लिटन दास ने महज 18 गेंदों में पचासा ठोक बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में उन्‍होंने 41 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं, शाकिब अल हसन बैट और बाल दोनों से ही धमाल मचाए हुए हैं. दूसरे टी20 में शाकिब ने 32 रन बनाने के साथ महज 22 रन देकर आयरलैंड के 5 बैटर को अपना शिकार बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने इन दो स्‍टार परफॉर्मर का बेसब्री से इंतजार था.

Tags: IPL 2023, Kalkata knight riders, Liton Das, Nitish rana, Shakib Al Hasan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: