हाइलाइट्स
मुंबई ने चौथे मैच में दर्ज की अपनी दूसरी जीत.
केकेआर को मुंबई ने विकेट से दी करारी शिकस्त.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में पांच बार की विजेता टीम मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. टीम ने अपना चौथा मुकाबला केकेआर के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेला. इस मैच में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में रही. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने 185 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वेंकटेश अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया. लेकिन मुंबई ने घरेलू जमीन का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की.
मुंबई इंडियंस ने इससे पहले 3 मैच खेले थे जिसमें टीम के नाम महज 1 जीत दर्ज थी. अब चौथे मैच में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत सीजन की दूसरी जीत अपने नाम की. ईशान किशन ने 58 रन की पारी खेलने के लिए महज 25 गेंद खर्च कीं. उनकी इस पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. मुंबई ने 14 गेंद रहते 186 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर केकेआर को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
वेंकटेश अय्यर का ताबड़तोड़ शतक नहीं आया काम
यह मुकाबला केकेआर के पक्ष में नहीं रहा. वेंकटेश अय्यर को छोड़ दें तो कोई भी बैटर 30 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. अभी तक 15 सीजन के बाद केकेआर की तरफ से दूसरा शतक देखने को मिला. लेकिन बदकिस्मती से यह शतक टीम की जीत में काम नहीं आया. केकेआर के नाम 5 मैच खेलने के बाद महज 2 जीत दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ishan kishan, Mi vs kkr, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 19:18 IST