हाइलाइट्स
वेंकटेश अय्यर ने खत्म किया केकेआर का 15 साल का सूखा.
केकेआर ने मुंबई को 186 रन का टारगेट दिया है.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने फैंस का जमकर मनोरंजन किया है. चाहे फिर आखिरी ओवर में पांच छक्के हों या फिर इम्पैक्ट प्लेयर का आतिशी प्रदर्शन. सीजन के पांचवे मुकाबले में यह टीम तीसरी जीत की तलाश कर रही है. केकेआर के लिए मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के खिलाफ यह मुकाबला भी ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में इतिहास के पन्ने टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक से पलटे.
पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई. मुंबई के गेंदबाजों ने ओपनर्स को सस्ते में चलता किया. लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे वेंकटेश अय्यर दूसरे छोर पर जम गए और गेंदबाजों पर जरा भी रहम नहीं किया. इस खिलाड़ी ने वो कारनामा किया जो 15 साल में केकेआर की तरफ से कोई भी प्लेयर नहीं कर पाया. केकेआर की टीम के नाम इससे पहले केवल एक शतक था, जो ब्रेंडन मैकुलम ने उद्घाटन वर्ष में लगाया था. उसके बाद इस टीम के खिलाफ 12 शतक लगाए गए हैं लेकिन केकेआर की तरफ से एक भी शतक देखने को नहीं मिला.
वेंकटेश अय्यर बने संकटमोचक
वेंकटेश अय्यर ने इस मैच से पहले भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. उसके बाद अब पांच बार के आईपीएल चैंपियंस को मजा चखा दिया है. उन्होंने अपने दम पर टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. वेंकटेश अय्यर ने अपना शतक पूरा करने के लिए महज 50 गेंद खर्च कीं. उनकी 104 रन की पारी में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की है. ईशान किशन ने महज 25 गेंद में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली. चौथे मुकाबले में मुंबई दूसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brendon McCullum, IPL 2023, Mi vs kkr, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 18:34 IST