हाइलाइट्स
सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को दिया था 229 रन का टारगेट.
केकेआर की तरफ से नितीश राणा ने खेली शानदार पारी.
नई दिल्ली. केकेआर की टीम ने चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) को अपने होम ग्राउंड पर टक्कर दी. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी दिखी. फैंस ने पहले हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक के आतिशी शतक का लुत्फ उठाया, उसके बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने फैंस का पैसा वसूल कर दिया. उन्होंने रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक के ओवर में चौकों और छक्कों की आतिशबाजी से सभी को हैरान कर दिया.
इससे पहले केकेआर के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए थे. हैरान की बात यह है कि यह वही बैट था जिससे हैदराबाद के खिलाफ कप्तान नितीश राणा तबाही मचाते नजर आए. इस मुद्दे पर कमेंटेटर्स ने भी चर्चा की, जब नितीश राणा उमरान मलिक पर हावी नजर आए. राणा ने उमरान के ओवर में 4 चौके और दो छक्के लगाकर 28 रन जड़ दिए. उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंद में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से आतिशी 75 रन की पारी खेली.
नितीश राणा के लिए लकी है बैट
रिंकू सिंह ने जब 5 छक्के लगाकर गुजरात के हाथ से जीत छीन ली थी, उसके बाद नितीश राणा ने इस लकी बैट के बारे में खुलासा किया था. केकेआर के कप्तान ने बताया था कि उन्होंने घरेलू सर्किट में इस बैट से खूब रन बनाए थे. रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मैच में राणा से वह बैट लिया और आखिरी ओवर में टीम को जीत दिला दी थी. वहीं, अब नितीश राणा ने आतिशी बैटिंग से साबित कर दिया कि यह बल्ला उनके लिए काफी लकी है.
जिगरी यारों की फिफ्टी नहीं आई काम
हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. जिसकी बदौलत टीम 228 रनों के स्कोर तक पहुंच गई. वहीं, केकेआर की तरफ से जिगरी दोस्त नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया. नितीश राणा ने 41 गेंद 75 रन की आतिशी पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने भी 31 गेंद में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 58 रन बना दिए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. केकेआर को उनके होम ग्राउंड पर हैदराबाद ने 24 रन से मात दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, IPL records, Nitish rana, SRH vs KKR
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 06:00 IST