हाइलाइट्स
हैदराबाद ने केकेआर को होम ग्राउंड पर दी करारी शिकस्त.
3 मैच में फ्लॉप होने के बाद हैरी ब्रूक ने खेली शतकीय पारी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 19वें मुकाबले में केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) की टामें आमने-सामने दिखीं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले फैंस ने हैदराबाद की आक्रामक बैटिंग का लुत्फ उठाया, उसके बाद केकेआर की बल्लेबाजी ने भी फैंस को खड़े होकर शोर मचाने का मौका दिया. इस मैच का फैसला होने के लिए फैंस को आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा. लेकिन अंत में हैदराबाद की टीम ने केकेआर को उनके होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त दी.
हैदराबाद की बैटिंग की बात करें तो टीम के सबसे महंगे बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने केकेआर पर रहम नहीं किया. उन्होंने आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही आतिशी शतकीय पारी को अंजाम दिया. हैरी ब्रूक ने महज 55 गेंद में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली. वहीं, केकेआर की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने टीम को जीत दिलाने के लिए जान झोंक दी. उन्होंने ताबड़तोड़ 41 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन बना दिए. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
हैदराबाद ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक के शतक और कप्तान एडम मार्करम की फिफ्टी की बदौलत 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंत में क्लासन और अभिषेक शर्मा ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. दूसरी जीत की तलाश कर रही हैदराबाद ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस टारगेट की बदौलत हैदराबाद की टीम केकेआर को उनके होम ग्राउंड पर 24 रन के अंतर से मात देने में कामयाब हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Nitish rana, SRH vs KKR
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 23:16 IST