नई दिल्ली. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका यह संघर्ष जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल का परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा खराब है, जिसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. केएल राहुल ने पिछली तीन पारियों में महज 38 रन बनाए हैं. राहुल ने हाल ही में खत्म हुए दिल्ली टेस्ट की दो पारियो में 17 और 1 रन बनाया. खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल का औसत घटकर 33.44 हो गया है. लेकिन दिल्ली टेस्ट के दौरान ब्रॉडकास्टर ने बड़ी गलती करते हुए टेस्ट में राहुल का औसत 876 दिखा दिया, जिसके बाद फैन्स ने जमकर ट्रोलिंग की.
केएल राहुल ने अंतिम टेस्ट शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था. इसके बाद से उन्होंने 12 पारियों में केवल एक अर्धशतक के साफ महज 198 रन ही बनाए हैं. दिल्ली टेस्ट के दौरान ब्रॉडकास्टर ने जब उनका औसत वर्तमान से 26 गुणा ज्यादा दिखा दिया. इसके बाद फैन्स ने इस गलत औसत के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए.
केएल को टीम में शामिल करने पर पूर्व पेसर ने उठाया सवाल, बोले- इंदौर में रन बनाओ, नहीं तो काउंटी खेलो और …
‘हिटमैन’ की कप्तानी पर गौतम गंभीर कह गए बड़ी, विराट ने बनाई टीम, रोहित शर्मा तो बस…
दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब ब्रॉडकास्टर ने आंकड़ों में बड़ी गलती कर दी. अन्य सभी आंकड़े जैसे कि खेले गए मैच और कुल रन, सही थे. लेकिन उनका औसत 876 दिखाया गया था. बता दें कि यह औसत क्रिकेट इतिहास के कुछ महानतम बल्लेबाजों के संयुक्त औसत से गुना अधिक है. जैसे डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर.
बता दें कि अपनी खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल शेष दो टेस्ट के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा गया. हालांकि, उन्हें उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अगले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल को बेंच पर बैठना पड़ सकता हैं. हालांकि, केएल को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ दोनों का सपोर्ट है. वहीं, पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद लगातार केएल राहुल की आलोचना सोशल मीडिया पर खुले तौर पर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 19:00 IST