हाइलाइट्स
संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है.
भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली. इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर फैंस भड़के हुए हैं. टीम का सेलेक्शन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. उसके बाद बीसीसीआई ने बचे हुए दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लगातार मुद्दा बने हैं टीम के सलामी बैटर केएल राहुल (KL Rahul). जो पिछली 10 पारियों में 30 का आंकड़ा नहीं पार कर सके हैं.
राहुल को टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं जबकि विस्फोटक बैटर संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. ट्विटर पर केएल राहुल के फ्लॉप शो के कारण गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद संजू को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वह घुटने की चोट का शिकार हो गए. लेकिन अब वह फिट हैं तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. जिसके बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई है.
आईपीएल में देना होगा जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आगामी सीजन में वह अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित कर सकते हैं. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं, केएल की बात करें तो उन्होंने दोनों टेस्ट में मिलाकर 50 रन भी नहीं बनाए हैं. इसके बावजूद भी उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है. वहीं, शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बैटर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, आगामी मुकाबलों के लिए राहुल को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है.
‘जसप्रीत बुमराह अगर जोफ्रा आर्चर के साथ 7 मैच नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Sanju Samson, Team india
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 17:31 IST