हाइलाइट्स
केएल राहुल ने स्ट्राइक रेट को लेकर कही बड़ी बात.
खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर केएल राहुल.
नई दिल्ली: बीते दिनों टीम इंडिया के ओपनर बैटर केएल राहुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वजह उनकी कोई अटपटी हरकत नहीं बल्कि उनका खराब प्रदर्शन था. वर्तमान में अगर फ्लॉप बल्लेबाजों की गिनती होती है तो केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है. वह पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे हैं. उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मार्च को अपनी नई जर्सी लॉन्च की. इस मौके पर केएल राहुल ने कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा,” मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट जैसी चीजे अब पुरानी हो गई है. यह सिर्फ परिस्थितियों पर निर्भर करता है. अगर आप 140 रन का पीछा कर रहे हैं तो आपको 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की ज़रूरत नहीं है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल
केएल राहुल इन दिनों काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे है. पिछले वर्ष टी20 विश्व कप में भी उन्होंने शर्मनाक प्रदर्शन किया था. अभी फिलहाल वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं. उन्हें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच में जगह दी गई लेकिन वह भरोसे पर खरा नहीं उतर सके. यही कारण रहा कि उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट में स्क्वॉड में नहीं रखा गया. साल 2021 के बाद से उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी नीचे का हो गया है.
क्रिकेट का नहीं पता था मतलब, पड़ोसी ने कराई पहचान, गुजरात की बैटर ने शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम
आईपीएल में लखनऊ की कमान संभालेंगे
केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर की कप्तानी करेंगे. अपनी कप्तानी में वह पिछले वर्ष लखनऊ को प्लेऑफ तक लेकर गए थे. उन्होंने अच्छी बैटिंग भी की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद उनका फॉर्म काफी खराब हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 13:38 IST