हाइलाइट्स
अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 255 रन.
केएस भरत ने छोड़ा ट्रेविस हेड का आसान सा कैच.
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ (India vs Australia) टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आई. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात देकर सीरीज में शानदार वापसी की थी. टीम इंडिया में इस सीरीज में दो खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला. टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव को एक टेस्ट खिलाकर ड्रॉप कर दिया गया. वहीं, विकेटकीपर केएस भरत को पूरी सीरीज में मौका दिया गया है.
भरत ने बल्ले से अभी तक कुछ खास नहीं किया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ईशान किशन आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. केएस भरत ने विकेट के पीछे से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, उनपर आखिरी टेस्ट में भी भरोसा जताया गया. लेकिन इस मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद रोहित शर्मा से लेकर भारतीय फैंस भी निराश नजर आए. उमेश यादव की शानदार डिलीवरी पर भरत ने एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. हेड ने सलामी बैटर उस्मान ख्वाजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.
उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक
पानी लेकर मैदान पर पहुंचे ईशान किशन, हो गई छोटी सी गलती, रोहित ने ‘थप्पड़’ दिखाकर भगाया!
ट्रेविस हेड ने 32 रन की पारी खेली, लेकिन यदि वह आउट हो जाते तो ऑस्ट्रेलिया पर जल्दी दबाव बनाया जा सकता था. वहीं, दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया पर दबाव बना लिया. पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 255 रन बना लिए थे. मेहमान टीम के पास अभी 6 विकेट मौजूद हैं. अब देखना होगा दूसरे दिन टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब होती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Ks bharat, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 22:31 IST