हाइलाइट्स
एक बच्चे के कारण खड़ा हुआ था विवाद.
खड़े-खड़े देखते रह गए थे सुरेश रैना.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीब हरकतें देखने को मिल जाती है. कभी फैंस की अजीब हरकत. तो कई बार खिलाड़ियों की, लेकिन इस बार अजीब हरकत फैन की यह खिलाड़ी की नहीं बल्कि मैदान पर मौजूद छोटे बच्चे (फील्ड ब्वॉय) की थी. साल 2014 के एक मैच के दौरान एक ग्राउंड बॉय ने गेंद को बाउंड्री में टच होने से पहले ही पकड़ लिया था, जिसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतजार करने लगे थे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था. ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर सुरेश रैना थे. रैना ने गेंद को बाउंड्री की ओर मारा जिसे पकड़ने के लिए आंद्रे रसल ने पूरी जान लगाई. खास बात यह रही कि गेंद बाउंड्री के नजदीक पहुंची तब फील्ड बॉय ने बाउंड्री होने से पहले ही गेंद को पकड़ लिया जिस वजह से चौका रूक गया. इसके बाद लोग और खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतजार करने लगे.
जब भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 1 साल के भीतर लिया बदला, बताया कौन है असली बॉस
जब अंपायर का फैसला आया तो वह चौंका देने वाला था. दरअसल अंपायर ने इसे चौका करार दिया था क्योंकि रसल गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वीडियो के आधार पर यह समझा जा रहा था कि वह इस चौके को रोकने में नाकामयाब रहते. इस वजह से अंपायर ने भारतीय पक्ष में फैसला सुनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andre Russell, Dwayne Bravo, IND vs WI, Suresh raina
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 15:54 IST