हाइलाइट्स
पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ के नाम हुए तय
मिकी आर्थर को पीसीबी ने बनाया सलाहकार
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई महीनों की कश्मकश के बाद आखिरकार कोचिंग स्टाफ के नाम तय कर लिए हैं. मिकी आर्थर को सलाहकार बनाया गया है. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान टीम के हेड कोच होंगे. पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग और उन्हीं के हमवतन एंड्रयू पुटिक को बैटिंग कोच नियुक्त करने का फैसला किया है. मोर्ने मोर्केल लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं. वह आईपीएल के इस सीजन के बाद पाकिस्तान टीम से जड़ेंगे.
पाकिस्तान मीडिया की खबरों के मुताबिक, मिकी ऑर्थर टीम डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे. कोचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग के लिए वह अगले महीने पाकिस्तान आएंगे. इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर के हेड कोच मिकी आर्थर न्यूजीलैंड सीरीज, श्रीलंका टूर और एशिया कप में पाकिस्तान टीम के साथ नहीं रहेंगे. वह वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम के साथ जुड़ेगे. अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम को 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
पाकिस्तान की गेंदबाजी को पैना करेंगे मार्केल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच मोर्ने मोर्केल की आईपीएल के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़ने की संभावना है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के पास कोचिंग का खासा अनुभव है. लखनऊ के साथ ही मोर्केल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन के सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच भी हैं. दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के साथ काम किया था.
SRH के बॉलर के मुंह से निकलता था झाग,मां हो गई हैरान,बहन को करनी पड़ी निगरानी और फिर…
पाकिस्तान ने किया बाहर तो ‘दुश्मन’ से मिला लिया हाथ, अब बाबर आजम की टीम से लेगा बदला
ग्रांट ब्रैडबर्न की हुई वापसी
पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनाए गए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट बैडबर्न इससे पहले भी पीसीबी के साथ 3 साल तक काम कर चुके हैं. 2018 से 2020 तक पाकिस्तान टीम के फील्डिंग कोच थे. इसके बाद उन्हें हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोचिंग प्रमुख नियुक्त किए गया. रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के कुछ अरसे बाद ग्रांट बैडबर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, बैटिंग कोच एंड्रयू पुटिक साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 18 हजार से अधिक रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 16:45 IST