LSG vs PBKS: मैच के ‘सिकंदर’ की फिफ्टी, शाहरुख का सुपर हिट शो, पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में दी मात

Photo of author


आईपीएल 2023 का एक रोमांचक मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब को दो विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों का अतुल्य योगदान रहा, जो इस प्रकार हैं-

01

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दो विकेट से जीत मिली. बात करें टीम की जीत में किन पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा तो वो इस प्रकार हैं- (AP)

02

पंजाब की इस शानदार जीत में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का अहम योगदान रहा. उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत के दहलीज तक ले गए. इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में एक सफलता भी प्राप्त की. (AP)

03

रजा के अलावा पंजाब की जीत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छे हाथ दिखाते हुए महज 10 गेंद में 23 रन की बेशकीमती पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटे. (Shahrukh Khan/Instagram)

04

बल्लेबाजों से पहले गेंदबाजी में कैप्टन सैम कुर्रन (Sam Curran) की धार देखने को मिली. उन्होंने टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.75 की इकोनॉमी से 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के बदौलत एलएसजी की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रही. (AP)

05

सैम कुर्रन के अलावा अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भी रंग में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. रबाडा के शिकार क्रुणाल पंड्या और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन बने. (Kagiso Rabada/Instagram)

06

पंजाब की जीत में मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पहले दो ओवरों की किफायती गेंदबाजी की. इसके बाद बल्लेबाजी में तेजी दिखाते हुए 22 गेंद में 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली. (Matthew Short/Instagram)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: