LSG vs PBKS Highlights: पंजाब ने लखनऊ को दी शिकस्त, किंग्स की जीत में रजा चमके

Photo of author


अधिक पढ़ें

LSG vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक महज एक मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला साल 2022 में खेला गया था. उस दौरान केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम पंजाब पर भारी पड़ी थी. इस रोमांचक मुकाबले में एलएसजी के लिए शिरकत करने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर चला था.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, एक वेन्यू पर 2500 से अधिक रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

डी कॉक ने इस मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 46 रन की उम्दा पारी निकली. वहीं विपक्षी टीम के लिए भी कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका था.

लखनऊ और पंजाब की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति:

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम चार में से तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर स्थित है. वह टूर्नामेंट में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. वहीं पंजाब किंग्स चार मुकाबलों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर काबिज है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्‍टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, आवेश खान और युधवीर सिंह.

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, हरप्रीत भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुर्रन (कप्तान), हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: