हाइलाइट्स
आईपीएल डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने जीता था खिताब
हार्दिक पंड्या की टीम ने इस बार भी की है जोरदार शुरुआत
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में डेब्यू करते ही खिताब जीत तलहका मचा दिया था. कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने धुरंधर टीमों को पटखनी देते हुए सारे अनुमानों पर पानी फेर दिया. 2022 में ट्रॉफी उठाने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में भी जोरदार शुरुआत की है. टीम ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस बीच, हार्दिक पंड्या ने चौकाने वाला खुलासा किया है. हार्दिक के मुताबिक, आईपीएल के बीते सीजन में वह सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ना चाहते थे. इसकी वजह केएल राहुल थे, जो उनके दोस्त हैं. हालांकि, एक शख्स की कॉल आने के बाद सबकुछ बदल गया और वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बन गए.
हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के पॉडकास्ट में गौरव कपूर से बात करते हुए कहा, मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जाएंट्स) से भी फोन आया था, जो आईपीएल में एक नई फ्रेंचाइजी थी. कोई जिसे मैं जानता था (केएल राहुल) टीम का नेतृत्व कर रहा था. मेरे लिए ये बहुत अहम था. मैं वास्तव में एक ऐसे व्यक्ति के साथ खेलना चाहता था जो मुझे जानता है. हार्दिक ने कहा, मैंने हमेशा पाया है कि जो लोग मुझे जानते हैं उनका नजरिया उन लोगों से अलग होता है जो कभी मेरे सामने या मेरे करीब नहीं आए. जब मुझे किसी ऐसे इंसान के साथ काम करने का मौका मिला, जिसे मैं जानता हूं तो मैं उस तरफ जाने के लिए बहुत उत्सुक था.
‘मैं कोच बनने जा रहा हूं…’
हार्दिक पंड्या ने बताया, उसी दौरान आशु पा (आशीष नेहरा) ने मुझे फोन किया. उस समय टीम को आईपीएल का हिस्सा बनने की अनुमति भी नहीं थी. उन्होंने कहा, मैं कोच बनने जा रहा हूं…ये अभी तय नहीं है, लेकिन मैं कोच बनूंगा. हार्दिक ने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा, आशु पा, अगर आप वहां नहीं होते तो मैं इस पर विचार भी नहीं करता. मुझे लगता है कि वो (नेहरा) उन लोगों ने हैं जिन्होंने मुझे सही तरह से समझा है. लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रहे हार्दिक ने कहा, मैं खेल से पूरी तरह दूर था, क्योंकि मैंने रेस्ट लिया था. मैंने किसी भी चीज के लिए उपलब्ध ना होने का फैसला किया था.
दिल्ली की बदलेगी किस्मत! हार के बाद कोच ने उठा लिया था डंडा, रिकी पोंटिंग क्या करेंगे?
हार्दिक पंड्या ने आगे बताया, कॉल पर हम दोनों की अच्छी बातचीत हुई. मैंने उनसे कहा कि इस बारे में मुझे सोचने दें. कॉल डिसकनेक्ट करने के कुछ देर बाद आशु पा ने मुझे एक मैसेज किया, जिसमें लिखा था…अगर तुम तैयार हो तो मैं चाहूंगा कि तुम कप्तानी संभालो. हार्दिक ने कहा, ये मेरे लिए आश्चर्य की बात थी. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं कभी ऐसा शख्स नहीं रहा जो किसी चीज के पीछे भागा हो. कोई आता है तो आता है. जब मुझे पता चला तो मैं अलग ही जोन में था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashish nehra, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 18:45 IST