Manish Pandey Shivam Dube and Varun Chakravarthy emerged as stars in IPL but flopped at international level

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL में स्टार बनकर उभरे ये 3 भारतीय खिलाड़ी
लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर रहे फ्लॉप

नई दिल्ली. देश की घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) युवाओं के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ है. यहां कई युवा क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं. हालांकि आईपीएल जैसा प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर एक समान नहीं रख पाने की वजह से अब वह बाहर हैं. ऐसे में बात करें देश के उन तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप रहे तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मनीष पांडे (Manish Pandey):

होनहार बल्लेबाज मनीष पांडे का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा है. वह देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी उन्हें मिला और वह देश के लिए ब्लू जर्सी में खेलने में कामयाब रहे. लेकिन आईपीएल जैसा बेहतरीन प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर लगातार नहीं दिखा पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- 3 स्टार खिलाड़ियों को सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में किया नजरअंदाज, नहीं दिया मौका, वरना आज होते सुपर स्टार!

शिवम दुबे (Shivam Dube):

आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करने का इनाम शिवम दुबे को भी मिला. वह जल्द ही भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर दस्तक देने में कामयाब रहे, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर आईपीएल जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से जल्द ही टीम से भी बाहर हो गए. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

आईपीएल में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर बनकर उभरे वरुण चक्रवर्ती को चयनकर्ताओं ने सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना. लेकिन वह यहां बुरी तरह से फ्लॉप हुए. नतीजा यह रहा कि उन्हें छह मुकाबलों के बाद ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चक्रवर्ती भी अन्य खिलाड़ियों की तरह मौजूदा समय में भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Tags: IPL, Manish pandey, Shivam Dube, Varun Chakravarthy



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: