Contents
show
वहीं, मयंती लैंगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब हमारी शादी हुई थी, तब हम दोनों इस मुकाम पर नहीं थे. इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) अचानक समाप्त हो गया था. इस लीग को बैन किया गया था. साथ ही उसमें हिस्सा लेने वाले सभी क्रिकेटर्स पर भी बैन लगाया गया था. मैंने भी चैनल को छोड़ दिया था इसलिए मेरे लिए कुछ नहीं चल रहा था. हम कुछ नहीं थे, लेकिन हम सामान्य थे. हमारे संबंधित करियर में हमारे साथ जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वह हमारे एक साथ होने के बाद हुआ है.” (Stuart Binny/Instagram)
Please follow and like us: