हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में भी 4 विकेट से हराया
बांग्लादेश ने 3 टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली
नई दिल्ली. बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टी20 के वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 में हराया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. ये बांग्लादेश की किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड पर पहली जीत है. मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 118 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबान देश ने 7 गेंद रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की जीत के हीरो नजमुल हुसैन शंटो और मेहदी हसन मिराज रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 41 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत दिलाई.
नजमुल हुसैन शंटो ने 47 गेंद में 46 और मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद में 20 रन बनाए. इससे पहले, मिराज ने कमाल की गेंदबाजी भी की. उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मिराज ने मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन का शिकार किया. इस हार के साथ ही टी20 में इंग्लैंड की सफलता के लंबे दौर का अंत हुआ. इंग्लिश टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था, इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी जीती थी.
Winning moment of 2nd T20i match | Bangladesh vs England#BCB | #Cricket | #BANvENG pic.twitter.com/4do9M2mYwx
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 12, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, England, Jos Buttler, Mehidy Hasan, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 18:56 IST