Mehidy Hasan mirza Najmul hussain Shanto helped Bangladesh to beat T20 World champion england and clich T20I Series

Photo of author


हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में भी 4 विकेट से हराया
बांग्लादेश ने 3 टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टी20 के वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 में हराया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. ये बांग्लादेश की किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड पर पहली जीत है. मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 118 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबान देश ने 7 गेंद रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की जीत के हीरो नजमुल हुसैन शंटो और मेहदी हसन मिराज रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 41 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत दिलाई.

नजमुल हुसैन शंटो ने 47 गेंद में 46 और मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद में 20 रन बनाए. इससे पहले, मिराज ने कमाल की गेंदबाजी भी की. उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मिराज ने मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन का शिकार किया. इस हार के साथ ही टी20 में इंग्लैंड की सफलता के लंबे दौर का अंत हुआ. इंग्लिश टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था, इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी जीती थी.

Tags: Bangladesh, England, Jos Buttler, Mehidy Hasan, Shakib Al Hasan





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: