हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया
सूर्यकुमार ने कप्तानी मिलते ही खेली 25 गेंद में 43 रन की पारी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 गोल्डन डक, फिर आईपीएल के शुरुआती 3 मुकाबलों में रनों के लिए तरसे. पर इंतजार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खत्म हुआ और लंबे वक्त बाद सूर्यकुमार यादव का बल्ला पुराने अंदाज में बोला. सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली और आईपीएल 2023 में दो हार के बाद मुंबई को लगातार दूसरी जीत दिलाने में अहम रोल निभाया.
सूर्यकुमार यादव के लिए ये पारी इसलिए भी अहम है. क्योंकि ये मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उनकी पहली जीत है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे. उनके स्थान पर ही सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की और उनके लिए ये जिम्मेदारी काम कर गई. न सिर्फ मुंबई को जीत मिली, बल्कि उनका बल्ला भी जमकर बोला.
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 और आरसीबी के खिलाफ 15 रन की पारी खेली थी. आईपीएल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तो सूर्यकुमार कुमार का बुरा हाल हो गया था. तीनों ही वनडे में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.
इसके बाद आईपीएल 2023 में भी अबतक उनका बल्ला खामोश था. इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा बनाए रखा और केकेआर के खिलाफ 25 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए.
VIDEO: ये अदावत पुरानी है! दिल्ली के खिलाड़ी ने किया आउट तो भड़के नीतीश, सूर्या नहीं आते तो फिर….
IPL में अजब-गजब कारनामा, पहली बार खेल रही जुड़वा भाइयों की जोड़ी, दोनों कोहली को कर चुके परेशान
केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 186 रन का टारगेट मिला था. सूर्यकुमार ने पहले ईशान किशन के साथ 16 गेंद में 22 रन जोड़े और फिर तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 38 गेंद में 60 रन की साझेदारी की. सूर्या ने अपनी 43 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए और तीनों ही छक्के उन्होंने लेग साइड में मारे और विंटेज सूर्या की यादें ताजा करा दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 20:21 IST