हाइलाइट्स
मुंबई ने हैदराबाद के सामने रखा 193 रन का टारगेट.
रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 6000 रन.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पांचवा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ (MI vs CSK) खेल रही है. पिछले दो मैच जीतने के बाद टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है. हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए भेज दिया. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी. लेकिन इस बीच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह परेशान नजर आईं.
पॉवर प्ले के दौरान ईशान किशन ने बड़े हिट की तलाश कर रहे थे. युवा बल्लेबाज ने बड़े हिट की तलाश में बिजली की तेजी से सीधा शॉट खेल दिया. वह गेंद जाकर सीधे कप्तान रोहित शर्मा के जा लगी, जिसके बाद हिटमैन जमीन पर गिर गए. यह देखने के बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह परेशान नजर आईं. रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके. हिटमैन ने 6 चौकों की मदद से 18 गेंद में 28 रन की पारी खेली.
What a Shot by Ishan Kishan. That almost hit Rohit Sharma like a tracer bullet!#IPL2023 #IPL #SRHvMI pic.twitter.com/YuRzLuKDbu
— ᐯibhanshu Kumar (@Vibhanshu30) April 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Ishan kishan, MI vs SRH, Ritika Sajdeh, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 22:22 IST