Mohammad Kaif reply to Nasser Hussain on bus driver comment during 2002 net west series sourav ganguly wave shirt

Photo of author


नई दिल्‍ली. भारतीय टीम ने साल 2002 में इंग्‍लैंड की धरती पर अंग्रेजों को नेट-वेस्‍ट सीरीज मे मात दी थी. लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में सौरव गांगुली द्वारा शर्ट लहराने की घटना तो सभी को याद होगी. भारत ने जैसे ही जीत का रन बनाया. लॉबी में खड़े दादा ने शर्ट उतारकर उसे लहरा दिया. दरअसल, वो इस माध्‍यम से एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा भारत दौरे पर शर्ट उतारने का बदला ले रहे थे. दादा ने लॉर्ड्स में फ्लिंटॉफ का हिसाब चुकता किया. इस मैच के दौरान एक भारतीय बैटर ऐसा भी था जिसने भी दादा की तर्ज पर ही इंग्लिश दिग्‍गज से अपना हिसाब बराबर कर लिया था.

भारत को मिला पहाड़ जैसा लक्ष्‍य

इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के कंधों पर थी जबकि नासिर हुसैन इंग्‍लैंड की टीम का नेतृत्‍व कर रहे थे. लॉर्ड्स में दोनों देशों के बीच फाइनल मैच खेला गया. मार्कस ट्रेस्कोथिक और नासिर के शतकों के दम पर इंग्‍लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन ठोक दिए थे. भारतीय टीम जब बैटिंग के लिए आई तो 146 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. भारत की हार तय नजर आ रही थी. ये वो दौर था जब 326 रनों को लक्ष्‍य पहाड़ जैसा समझा जाता था, जिसे भेद पाना असंभव जैसा था.

देश प्रेम पर भारी नोट प्रेम! WC फाइनल में हार-जीत के बीच झूल रही थी टीम…सचिन का साथी चौकों-छक्‍कों का लगा रहा था हिसाब

कभी नहीं झुके धाकड़ कप्‍तान के कॉलर…कहां से आया अजहरुद्दीन का ये स्टाइल…क्‍या आप जानते हैं इसकी वजह?

कैफ-युवराज ने दिलाई जीत

युवराज सिंह और मोहम्‍मद कैफ ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी बनाई और जैसे तैसे भारत के स्‍कोर को 250 के पार पहुंचाया. युवराज ने 63 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. कैफ अंत तक नाबाद रहे. उन्‍होंने 75 गेंदों पर 87 रन बनाए. हरभजन सिंह के साथ मिलकर वो गेम को अंत तक लेकर गए और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.

नासिर हुसैन की ओछी हरकत

एक इंटरव्‍यू के दौरान मोहम्‍मद कैफ ने नासिर हुसैन की ओछी हरकत के बारे में बताया था. जब कैफ बैटिंग के लिए आए तो हुसैन ने उन्‍हें कहा कि भारत ने गलती से एक बस ड्राइवर को बैटिंग के लिए भेज दिया है. कैफ ने जीत का रन बनाया तो उन्‍होंने हुसैन को जाकर जवाब दिया कि बस ड्राइवर के लिए ये बुरी पारी नहीं थी. इस तरह एक ही मैच में भारत के दो क्रिकेटर्स ने अंग्रेजों को उन्‍हीं की भाषा में जवाब दिया.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Mohammad kaif, Nasser Hussain, Sourav Ganguly



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: