Mohammad Shami Driving Tractor video viral Reminds Fans of MS Dhoni india vs australia

Photo of author


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले मोहम्मद शमी अपने घर पहुंच गए हैं. इंदौर में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होना है. ऐसे में लंबे ब्रेक के कारण भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट गए हैं. शमी ने घर पहुंचने के बाद सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खेतों में ट्रेक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. शमी का यह नया अवतार देखने के बाद फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है.

मोहम्मद शमी ने एक छोटा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह मॉडर्न खेती की कुछ बातें फैन्स को सिखा रहे हैं. 32 साल के पेसर अपने खेतों में ट्रैक्टर चला रहे हैं. शमी का गाड़ियों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं हैं, लेकिन शमी ट्रैक्टर भी उसी आसानी के साथ चला रहे हैं. ऑरेंज रंग की टीशर्ट पहने और लाल रंग की कैप लगाए शमी अपने खेतों में पसीना बहा रहे हैं. शमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ”हर दिन काम.”

रातों-रात बना बना स्टार, 21 में किया धमाकेदार डेब्यू, 23 साल की उम्र में टेस्ट करियर खत्म

मोहम्मद शमी के इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. शमी के खेतों में काम करने की तारीफ करने के साथ-साथ फैन्स इस पोस्ट पर धोनी को याद कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में धोनी ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से खेतों में ट्रैक्टर चलाने का एक वीडियो शेयर किया था.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammad Shami, Ms dhoni, Off The Field





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: