हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी छोड़ना चाहते थे क्रिकेट.
पूर्व कोच भरत ने किया खुलासा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. 2013 में डेब्यू करने वाली शमी को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए करीब 10 साल हो चुके हैं. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आ गया था जब वह क्रिकेट से पूरी तरह दूर होना चाहते थे. भारत के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने इस बात का खुलासा किया है.
क्रिकबज से बातचीत के दौरान अरुण ने कहा, “साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे से पहले फिटनेस टेस्ट में शमी फेल हो गए थे. उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह खो दी थी. वह मेरे पास आया और कहा कि वह मुझसे कुछ कहना चाहता है. वह बहुत परेशानी में था. उसने कहा कि मैं बहुत गुस्से में हूं और क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं. यह सुनने के बाद मैं तुरंत शमी को रवि शास्त्री से मिलवाने ले गया.”
33 साल की उम्र में किया डेब्यू, 3 मैच में ही हुआ करियर तबाह! 2021 में कहा दुनिया को अलविदा
रवि ने उससे पूछा कि क्या हुआ? शमी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. फिर हम दोनों ने उससे पूछा कि क्रिकेट नहीं खेलोगे तो क्या करोगे? फिर शास्त्री ने शमी से कहा, “सबसे अच्छी बात है कि आप गुस्से में हैं. आपकी फिटनेस खराब है. आपके पास जो भी गुस्सा है उसे अपने शरीर पर निकाल लें.” इसके बाद अरुण ने यह भी कहा कि शास्त्री ने उन्हें कोलकाता जाने के बजाय 4 हफ्तों तक एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में रहने की सलाह दी. शमी ने फिर शास्त्री की बात मानी और वहां करीब 5 हफ्ते बिताए.
हिंदू लड़की से प्यार कर बैठा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तमिल रीति-रिवाज से शादी कर बनाया हमसफर
एनसीए में करीब पांच हफ्ते बिताने के बाद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया. हालांकि, यह सीरीज भारत 4-1 से हार गया था. ईशांत शर्मा के बाद मोहम्मद शमी उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Arun, Mohammad Shami, Ravi shastri, Team india
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 19:09 IST