हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन कमाल की गेंदबाजी की
उन्होंने डेविड वॉर्नर के अलावा ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया
शमी की एक गेंद पर अंपायर के फैसले से हर कोई हैरान हो गया
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. शमी ने डेविड वॉर्नर का शिकार किया और इसके बाद ट्रेविस हेड को भी पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि, 2 विकेट लेने के बावजूद शमी से पहले दिन एक ऐसी गलती हुई कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया. दरअसल शमी ने एक गेंद ऐसी फेंकी जो पिच से बिल्कुल बाहर की तरफ गिरी. पहली नजर में तो सबको यही लगा कि अंपायर इसे वाइड बॉल करार देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का तीसार ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद शमी के हाथों से फिसल गई और सीधा पिच के बाहर जाकर गिरी और विकेटकीपर ने इसे पकड़ लिया. सबको यही लगा कि अंपायर इसे वाइड बॉल करार देंगे. लेकिन, अंपायर नितिन मेनन ने नो-बॉल का इशारा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शमी की इस गेंद को नो-बॉल दिए जाने पर हैरान नजर आए. दोनों एक-दूसरे का मुंह ताकते दिखे.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 17, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Mohammed Shami, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 14:35 IST