हाइलाइट्स
मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट झटके.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 24 रन से पंजाब किंग्स को हराया.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता. मोहम्मद सिराज ने अपना यह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड हैदराबाद के पूर्व रणजी सलामी बल्लेबाज अब्दुल अजीम को समर्पित किया. 29 साल के मोहम्मद सिराज ने पावर प्ले और डेथ ओवरों में शानदार खेल दिखाया. सिराज ने आईपीएल में अपने करियर का बेस्ट 4/21 बॉलिंग प्रदर्शन किया. सिराज के दमदार परफॉर्मेंस के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से मात दी. आईपीएल 2023 में अबतक 6 मैचों में 13.41 के औसत और 6.71 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लेकर वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया और बताया कि वह अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड पूर्व रणजी क्रिकेटर अब्दुल अजीम को समर्पित कर रहे हैं, जिनकी मंगलवार, 18 अप्रैल को मृत्यु हुई थी. मोहम्मद सिराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रिय अजीम सर, आपने मेरे और मेरे जैसे कई अन्य लोगों के लिए जो किया है, मैं हमेशा उसकी सराहना करूंगा. आप इतने उदार, दयालु और मददगार थे. ऊपरवाले का इतना शुक्रिया अदा नहीं कर सकता कि मुझे आपसे मिलवाया. काश मुझे आपसे मिलने का एक आखिरी मौका मिलता, लेकिन फिर भी मैं आज का’प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड आपको समर्पित करना चाहता हूं.”
धोनी के घुटने में चोट, मिस कर सकते हैं SRH के खिलाफ मुकाबला, 1 करोड़ के खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अब्दुल अजीम हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर और घरेलू सर्किट में बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक थे. बल्लेबाज कुछ समय से डायलिसिस पर थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने 1980 से 1995 के बीच 73 प्रथम श्रेणी मैच खेले, सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में 12 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए.
मोहम्मद सिराज ने यह भी खुलासा किया कि पेसर के लिए अपने जिम और गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोविड-19 लॉकडाउन कैसे महत्वपूर्ण था. सिराज ने कहा, ”लॉकडाउन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. मैं उससे पहले काफी डाउन था, क्योंकि मैं पहले ज्यादा रन लुटाता था. मैंने अपने जिम प्रशिक्षण, अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया और मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.”
उन्होंने आगे कहा, ”वनडे में भी मेरी लय अच्छी थी, मेरा आत्मविश्वास काफी ऊंचा था और मैं उसे आईपीएल के इस सीजन में लेकर आया हूं. पहली गेंद (अथर्व तायदे को) थोड़ी शॉर्ट थी. फिर मैंने थोड़ी फुलर गेंदबाजी करने की कोशिश की, क्योंकि मैं शेप ले रहा था. अगर मैं पावरप्ले में विकेट लेता हूं, तो विपक्ष दबाव में आ जाता है.”
मोहम्मद सिराज ने कहा, ”मैं एक अच्छा फील्डर हूं. मैं बस कभी-कभी कुछ गलतियां करता हूं. मैं हमेशा हर पहलू पर सुधार करने की कोशिश करता हूं, ताकि मैं टीम का हिस्सा बना रह सकूं.” 6 मैचों में छह अंकों के साथआईपीएल 2023 में रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mohammed siraj, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 13:33 IST