MS Dhoni checked out of hotel along with entire CSK team after being denied home-cooked biryani by Ambati Rayudu – जब अंबाती रायडू के लिए पूरी टीम को होटल से बाहर ले आए थे धोनी, किस्सा सुन आप भी कह उठेंगे

Photo of author


नई दिल्ली. दोस्ती क्या होती है और दोस्ती निभाना क्या होता है… यह अगर सीखना है तो कोई महेंद्र सिंह धोनी से सीखे. धोनी अपनी कप्तानी, ऑनफील्ड समझ, कूल अंदाज, विकेटकीपिंग, पावर हिटिंग, फिनिशिंग के अलावा अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं. धोनी जब भी किसी को अपना दोस्त मानते हैं तो पूरी शिद्दत के साथ उस दोस्ती को निभाते हैं. वह अपने दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. धोनी की दोस्ती का ऐसा ही एक किस्सा 2014 का है. जब धोनी ने दोस्त के घर से बनकर आई बिरयानी के लिए पूरी टीम के साथ होटल छोड़ दिया था.

धोनी का यह दोस्त कोई और नहीं, बल्कि अंबाती रायडू है. आईपीएल के दौरान हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स का एक मैच खेला जा रहा था. हैदराबाद अंबाती रायडू का होम टाउन है. ऐसे में वह अपने घर से बनी हुई खास बिरयानी लेकर होटल पहुंचे. लेकिन होटल में बाहर से लाया हुआ खाना लेकर जाने या खाने की इजाजत नहीं थी. जब धोनी को यह बात पता चली तो वह बिरयानी खाने के लिए टीम के साथियों के साथ होटल से बाहर आ गए. सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ धोनी ने पार्किंग में बैठकर अंबाती रायडू के घर से लाई बिरयानी का स्वाद चखा.

‘केएल राहुल की बैटिंग देखना सबसे बोरिंग’, लाइव मैच में पूर्व इंग्लिश कप्तान ने किया ‘अपमान’

युवा बैटर की रोहित शर्मा ने की तारीफ, सुखद फ्यूचर के दिए संकेत, बोले- हम उन्हें कुछ अलग…

इस घटना के बाद महेंद्र सिंह धोनी इस होटल से भी बुरी तरह खफा हो गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद धोनी ने टीम और स्टाफ के साथ उस होटल को भी छोड़ दिया था. 2014 में इस घटना ने काफी जोर पकड़ा था. हालांकि, उस वक्त भी फैन्स ने धोनी की अपने दोस्त के लिए उठाए इस बड़े कदम की जमकर तारीफ की थी.

बता दें कि 2014 में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. अलग-अलग टीमों से खेलने के बावजूद धोनी ने शुरू से ही अपनी दोस्ती को ऊपर रखा है. इसके बाद अंबाती रायडू साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े थे और तब से धोनी की टीम का हिस्सा ही हैं. वह अक्सर कई मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी कर चुके हैं.

Tags: Ambati rayudu, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: