हाइलाइट्स
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा.
धोनी अपने कमरे में रखते हैं हुक्के का सेटअप.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी विश्व के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी विश्व भर में करोड़ों की संख्या में हैं. ऐसे में उनके फैंस को उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने की बड़ी इच्छा रहती है. चेन्नई सुपर किंग्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज बेली ने धोनी को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, जॉर्ज का कहना है कि धोनी को हुक्का पीना काफी पसंद है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने एक क्रिकेट डॉट कॉम एयू से इंटरव्यू में बताया था कि धोनी को हुक्का पीना बहुत पसंद है. वह अपने कमरे में शीशा भी रखते थे. उनके कमरे हर किसी खिलाड़ी के लिए खुले रहते थे. जब भी हम उनके कमरे में जाते थे तो वहां कोई न कोई युवा खिलाड़ी जरूर मिलता था. उन्होंने अपने कमरे में हुक्के का पूरा सेटअप किया हुआ था.
आपस की दूरी को खत्म करने का तरीका
बेली ने आगे बताया कि धोनी ऐसा इसलिए करते थे, ताकि खिलाड़ी आपस में खुलकर बात कर सके और आपस की दूरी को मिटा सके. बता दें कि बेली ने सीएसके के लिए एक सीजन खेला था. वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का भी हिस्सा थे. जार्ज बेली ने अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australian cricketer, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 13:02 IST