MS Dhoni gives beautiful gift to Tamil star Yogi Babu who is featuring in Dhoni Entertainments first film Lets Get Married

Photo of author


नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला तमिल स्टार योगी बाबा को उपहार में दिया है. यह वहीं बल्ला है, जिससे धोनी ने नेट्स में प्रैक्टिस की थी. स्टार कॉमेडियन और अभिनेता को एक बल्ले के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिस पर धोनी ने ऑटोग्राफ दिए हैं. योगी बाबू की बल्ले के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. योगी बाबू धोनी के एंटरटेनमेंट डेब्यू वेंचर ‘LGM- लेट्स गेट मैरिड’ में नजर आएंगे.

धोनी एंटरटेनमेंट की पहली तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ की घोषणा पिछले महीने 27 जनवरी को की गई थी. इस फिल्म में योगी बाबू, हरीश कल्याण, इवाना और नादिया हैं. यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी है. इसकी अवधारणा साक्षी सिंह धोनी ने बनाई थी, जो धोनी एंटरटेनमेंट की प्रबंध निदेशक भी हैं.

हार्दिक पंड्या को अकेले ढाबे पर जाने से लगता था डर, बचपन का किस्सा आज भी करते हैं याद, भूलना मुश्किल…

युवराज सिंह की सौतेली बहन है टेनिस प्लेयर, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसस को देती मात

योगी बाबू को क्रिकेट से बहुत लगाव है. वह अक्सर शूटिंग के दौरान और बिना शूटिंग के भी क्रिकेट खेलते रहते हैं. योगी बाबू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह धोनी के इस गिफ्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.

Tags: Ms dhoni, Off The Field, Sakshi dhoni, Tamil actor





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: