हाइलाइट्स
एमएस धोनी ने की आईपीएल के एक मैच में अंपायर के साथ बहस की थी
धोनी ने बाद में माफी मांग ली थी, लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई थी
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत जल्द हो होने वाली है. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जलवा मैदान पर देखने को मिलेगा. धोनी के प्रैक्टिस करते हुए भी कई वीडियो वायरल हुए. वो इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. आज हम आपको धोनी से जुड़ा ऐसा किस्सा बताएंगे, जब धोनी ने अंपायर के साथ ही बहस कर ली थी, जिसके बाद उन्हें कड़ी सजा भी मिली थी.
महेंद्र सिंह धोनी अक्सर मैदान पर कूल रहते हैं. यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा बहुत कम ही होता है जब धोनी को मैदान पर किसी खिलाड़ी या अंपायर के साथ भिड़ते हुए देखा जाता है. लेकिन साल 2019 में धोनी नो बॉल विवाद को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे.
रोहित, विराट या धवन नहीं! दिग्गज बैटर करना चाहता था एलिस पेरी को डेट, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
आईपीएल 2019 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. दरअसल, चेन्नई की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर बेन स्टोक्स करने आए. स्टोक्स ने आखिरी ओवर में एक बीमर गेंद डाली. इस बॉल को अंपायर ने पहले नो बॉल दिया. लेकिन बाद में इसे जायज बता दिया. जिसके बाद धोनी भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे. हालांकि, धोनी ने इसके बाद माफी मांग ली थी. लेकिन उन्हें सजा मिली.
लगा था जुर्माना
धोनी को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया था. उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, IPL, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 09:14 IST