Ms dhoni looses cool in ground moment arguing with umpire in ipl 2019 during csk vs rr match after apologized

Photo of author


हाइलाइट्स

एमएस धोनी ने की आईपीएल के एक मैच में अंपायर के साथ बहस की थी
धोनी ने बाद में माफी मांग ली थी, लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई थी

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत जल्द हो होने वाली है. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जलवा मैदान पर देखने को मिलेगा. धोनी के प्रैक्टिस करते हुए भी कई वीडियो वायरल हुए. वो इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. आज हम आपको धोनी से जुड़ा ऐसा किस्सा बताएंगे, जब धोनी ने अंपायर के साथ ही बहस कर ली थी, जिसके बाद उन्हें कड़ी सजा भी  मिली थी.

महेंद्र सिंह धोनी अक्सर मैदान पर कूल रहते हैं. यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा बहुत कम ही होता है जब धोनी को मैदान पर किसी खिलाड़ी या अंपायर के साथ भिड़ते हुए देखा जाता है. लेकिन साल 2019 में धोनी नो बॉल विवाद को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे.

रोहित, विराट या धवन नहीं! दिग्गज बैटर करना चाहता था एलिस पेरी को डेट, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

आईपीएल 2019 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. दरअसल, चेन्नई की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर बेन स्टोक्स करने आए. स्टोक्स ने आखिरी ओवर में एक बीमर गेंद डाली. इस बॉल को अंपायर ने पहले नो बॉल दिया. लेकिन बाद में इसे जायज बता दिया. जिसके बाद धोनी भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे. हालांकि, धोनी ने इसके बाद माफी मांग ली थी. लेकिन उन्हें सजा मिली.

उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने तोड़ा 63 साल पुराना रिकॉर्ड, 2 धुरंधरों को छोड़ा पीछे, हासिल की खास उपलब्धि

लगा था जुर्माना

धोनी को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया था. उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली गई थी.

Tags: Ben stokes, IPL, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: