हाइलाइट्स
सीएसके ने एसआरएच को सात विकेट से हराया.
सीएसके की इस सीजन में छह मैचों में चार जीत हैं.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर सात विकेट से जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 ) में अपना ड्रीम रन जारी रखा. इस मैच में रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे ने अपने शानदार खेल से सारी लाइमलाइट लूट ली. इस जीत का मतलब है कि सीएसके आईपीएल के इस सीजन में चार मैच जीतने वाली तीसरी टीम है और उसके प्वॉइंट टेबल में आठ अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब टूर्नामेंट में अपने तीन घरेलू खेलों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है. चेपॉक पर जीत के बाद धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है.
मैच के बाद धोनी ने एक मजेदार बातचीत में हर्षा भोगले से अलग-अलग टॉपिक पर बात की. इनमें से अपने रिटायरमेंट को लेकर दिए गए धोनी के बयान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से खुश होकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है. धोनी ने कहा, ”और क्या कहूं. अब सब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. यहां खेलना अच्छा लगता है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है.”
अनुभव को 18 करोड़ में नहीं खरीदा जा सकता, जब आप कड़ी धूप में… सैम कुरेन के रनआउट पर बरसे सहवाग
उन्होंने आगे कहा, ”बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था, क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी.हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.”
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने चार ओवरों में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 134 के स्कोर पर ही रोक दिया. जवाब में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 87 रन की ओपनिंग साझेदारी की. अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. डेवोन कॉनवे की 57 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी ने सुनिश्चित किया कि सीएसके आठ गेंद शेष रहते इस मैच को जीत ले.
इस जीत के साथ चेन्नई छह मैचों में आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी छह मैचों में आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वे पहले और दूसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स छह मैचों में चार अंक लेकर 10 टीमों में नौवें स्थान पर हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, CSK vs SRH, IPL 2023, Ms dhoni, MS Dhoni retirement
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 07:00 IST