Ms dhoni took revenge arch rival from australia in t20 world cup 2007 who insulted bcci president incredible story

Photo of author


हाइलाइट्स

भारतीय टीम ने चटाई थी ऑस्ट्रेलिया को धूल
बीसीसीआई अध्यक्ष के अपमान का लिया बदला

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट में अलग ही जगह बनाई है. यह एक ऐसी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को इन्होंने बड़े स्तर पर हराया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 का टी20 विश्व कप काफी निराशाजनक था. भारत ने उनसे बीसीसीआई अध्यक्ष को धक्के मारने का ऐसा बदला लिया कि वह इसे कभी नहीं भूल पाएंगे.

दरअसल, साल 2006 के चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था. स्टेज पर जश्न मनाते समय बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार भी वहां मौजूद थे. जश्न मनाने और फोटो खिंचवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शरद पवार को वहां से धक्के मारकर हटा दिया. यह दृश्य अगर आज भी कोई भारतीय देखे तो उसका दिल पसीज जाए. हालांकि, साल भर बाद भारत ने इस अपमान का बदला ले लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेरा.

स्कूल के दिनों में हुआ प्यार, करियर के लिए दूर रहने की ठानी, टीम में जगह पक्की हुई तो कर ली शादी

साल भर बाद 2007 का टी20 विश्व कप आया. भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में भिड़ी. टॉस हुआ और भारत ने पहले बैटिंग की. भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग कुछ खास नहीं कर सके और मिचेल जॉनसन की गेंद पर जल्दी आउट हो गए. युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए. वही धोनी ने 18 गेंदों में 36 को पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 188 का स्कोर खड़ा किया.

चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम खतरनाक साबित हो रही थी. मैथ्यू हेडन शानदार बैटिंग कर रहे थे. हालांकि, वह 62 रन बनाकर आउट हो गए थे. एंड्रयू साइमंड्स इतने खतरनाक साबित हो रहे थे. ऐसा लग रहा था वह 20 ओवर से पहले ही मैच को खत्म करना चाहते हो. लेकिन भारत के पास इरफान पठान नाम का गेंदबाज था, जिसने उन्हें बोल्ड कर दिया.

मेरी क्या गलती है…जब सेलेक्शन नहीं होने पर तेज गेंदबाज का छलका दर्द, कोच से नहीं करता था बात

धोनी ने थमाई जोगिंदर शर्मा को गेंद
अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की जरूरत थी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसे खिलाड़ी को गेंद थमाई जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था. माही ने जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई, जिन्होंने पहले ही 2 ओवर में 31 रन लुटाए थे. अंतिम ओवर डालते हुए उन्होंने 22 रन का बचाव किया था, उनके ओवर में मात्र 6 रन गए थे.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ms dhoni, T20 World Cup 2007, Yuvraj singh



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: