Muneeba ali historic century guided pakistan beat ireland after india defeats womens t20 world cup

Photo of author


नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने महिला टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की है. भारत से अपना पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान का दूसरे मैच में सामना आयरलैंड से था. पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में अपना खाता खोल लिया. पाकिस्तान की इस यादगार जीत में विकेटकीपर ओपनर मुनीबा अली का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह किसी बैटर का पहला शतक है. मुनीबा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बैटर भी बन गई हैं.

लेफ्ट हैंड बैटर मुनीबा अली ने बुधवार को ग्रुप बी मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 66 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी. उन्होंने सिक्स के साथ अपना शतक पूरा किया. 68 गेंदों पर 102 रन की पारी खेलने वाली मुनीबा ने इस दौरान 14 छक्के जड़े वह टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली छठी महिला बैटर हैं. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 70 रन से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: कंगारू क्रिकेटर और पत्नी के बीच आया भारतीय खिलाड़ी… ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने सुनाई आपबीती

लॉन्ग ऑन के फील्डर को अंदर बुला लो.. मुझे छक्का जड़ना है.. वीरेंद्र सहवाग ने किससे कहा था ऐसा

95 रन पर ढेर हुई आयरिश टीम
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16. 3 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई. आयरलैंड के सिर्फ 3 बैटर दहाई का आंकड़ा छू पाए. पाकिस्तान की ओर से नशरू संधू ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 18 रन खर्च कर कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सादिया इकबाल और निदा दार के खाते में दो दो विकेट गए.

पाकिस्तान का पॉइंट टेबल में खुला खाता
पाकिस्तान की दो मैचों में यह पहली जीत है. इस जीत से उसे दो अंक मिले और वह ग्रुप बी में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है. इस ग्रुप में इंग्लैंड और भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत हैं. ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप ए के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है.

Tags: ICC T20 Women World Cup, Pakistan, Women’s T20 World Cup



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: