NZ vs SL Tim Southee left Daniel Vettori behind in taking most wickets in test cricket

Photo of author


हाइलाइट्स

टिम साउदी ने टेस्ट में विटोरी को पछाड़ा
सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज बने

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला नौ मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले ही दिन अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 18 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 2.44 की इकोनॉमी से 44 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. साउदी के शिकार ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल बने.

टिम साउदी ने डेनियल विटोरी को छोड़ा पीछे:

क्राइस्टचर्च में इस उम्दा गेंदबाजी के साथ ही टिम साउदी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के नाम दर्ज थी. विटोरी ने कीवी टीम के लिए 1997 से 2014 के बीच 112 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 185 पारियों में 361 विकेट चटकाए हैं. वहीं पहले ही दिन तीन सफलता प्राप्त करने के लिए बाद साउदी के नाम अब 362 विकेट हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: शमी की सनसनाती गेंद पर बोल्ड हुआ नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, लोगों का माथा चकराया

टिम साउदी का टेस्ट क्रिकेट करियर:

बात करें टिम साउदी के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के लिए 93* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 175 पारियों में 29.21 की औसत से 362 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 14 बार पांच और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा है.

साउदी से आगे अब केवल रिचर्ड हेडली:

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) के नाम दर्ज है. हेडली ने कीवी टीम के लिए 1973 से 1990 के बीच 86 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 150 पारियों में 431 विकेट चटकाए हैं. हेडली के नाम टेस्ट प्रारूप में 36 बार पांच और नौ बार 10 विकेट लेने का कारनामा है.

Tags: New Zealand, Sri lanka, Tim Southee



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: