हाइलाइट्स
इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को 355 रन का टारगेट दिया
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रन पर ऑल आउट हुई
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शतक ठोका
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 275 रन पर खत्म हुई. पहली पारी में मिली 79 रन की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन, जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके एक सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक नजर नहीं आए. उनके स्थान पर विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए उतरे. यह देख सब चौंक गए. इसके बाद, पता चला कि इमाम-उल-हक चोटिल हो गए हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. इसी वजह से उन्हें स्कैन के लिए बीच मैच में ही अस्पताल ले जाना पड़ा.
अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इमाम बल्लेबाजी के लिए फिट हैं या नहीं. इसी वजह से रिजवान ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पारी की शुरुआत. इन दोनों ने 355 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और तीसरे दिन लंच तक बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में 4.26 की रन रेट से 64 रन जोड़ डाले. इसमें से 28 रन मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले जबकि शफीक ने 52 गेंद में 34 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
इंग्लैंड ने आखिरी 5 विकेट 73 रन में गंवाए
इससे पहले, मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने कल के 202/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन, एक घंटे के भीतर ही मेहमान टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट 73 रन के भीतर गंवा दिए. युवा बैटर हैरी ब्रूक ने 149 गेंद में 108 रन बनाए. ब्रूक ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 1 छक्का उड़ाया. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 51 गेंद में 80 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने लिए. उन्होंने 29 ओवर में 120 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा जाहिद महमूद ने भी 3 विकेट लिए. इसके अलावा एक विकेट मोहम्मद नवाज के खाते में आया. इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. इससे पहले, अबरार अहमद ने पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए थे.
1987 के बाद ऐसा हुआ, जब किसी एक टेस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. इससे पहले, 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर टेस्ट में ऐसा हुआ था. इंग्लैंड के पहली पारी में गिरे सभी विकेट पाकिस्तानी स्पिनर ने हासिल किए थे. वहीं, दूसरी पारी में 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके तो 2 इंग्लिश बल्लेबाज रन आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abdullah Shafique, Babar Azam, Ben stokes, England vs Pakistan, Mohammad Rizwan
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 13:48 IST