Pakistan opener Mohsin Khan became an actor after marrying Reena Roy

Photo of author


हाइलाइट्स

मोहसिन खान मैदान के अंदर और बाहर हमेशा चर्चा में रहते थे
ओपनर की शादी और बॉलीवुड करियर दोनों ही लंबे नहीं चल सके

नई दिल्‍ली. बात हो रही है मोहसिन खान की, जो ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड अपने अंदाज के लिए हमेशा चर्चित रहे. ओपनर मोहसिन ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार 2 शतक जमाए थे. गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा रीना रॉय भी उनकी दीवानी थीं. मोहसिन भी रीना से पहली मुलाकात में दिल हार बैठे और उनसे शादी का फैसला कर लिया. शादी के बाद मोहसिन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया और बॉलीवुड में एक्‍टर बनने निकल पड़े.

ऐसा नहीं है कि मोहसिन खान का यह दांव बेकार गया. उनके खाते में ‘साथी’ जैसी सुपरहिट मूवी दर्ज है. हालांकि, ना तो मोहसिन खान शादी ही लंबी चली और ना ही उनका बॉलीवुड करियर. काफी लंबी अनबन के बाद रीना रॉय और मोहसिन खान ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया. इसके बाद रीना पाकिस्‍तान से वापस भारत आ गईं. मोहसिन ने भी 10-12 फ‍िल्‍में करने के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया.

क्रिकेट में शुरू की दूसरी पारी
बॉलीवुड छोड़ने के बाद मोहसिन खान ने क्रिकेट में दूसरी पारी शुरू की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें चीफ सेलेक्‍टर बनाया. 2011 में जब पाकिस्तान अपनी टीम के लिए नए कोच की तलाश कर रहा था तब मोहसिन खान को अंतरिम कोच भी बनाया गया था. डेव वॉटमोर को कोच तैनात किए जाने के बाद मोहसिन को इस जिम्मेदारी से आजाद कर दिया गया.

पेट के आगे बेबस था बॉलर, सचिन ने किया ऐसा मजाक, पाकिस्‍तान की बजा डाली बैंड

1 फैसले से पाकिस्‍तान क्रिकेट में आया भूचाल, अब बाबर-शादाब और शाहीन में छिड़ेगी जंग!

मोहसिन अपने पुल और हुक्स के लिए खासे जाने जाते थे. यही वजह थी कि वह ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर एक सफल बैटर के तौर पर नाम कमाने में कामयाब हुए. मोहसिन ने अपने करियर में कुल 48 टेस्‍ट मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 7 शतक की मदद से 2709 रन बनाए. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में ओपनर के नाम 31 शतक के साथ 11,274 रन दर्ज हैं.

Tags: Mohsin Khan, Pakistan cricket, Reena Roy



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: