हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन.
शुभमन गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में फैंस को भरपूर बल्लेबाजी का आनंद देखने को मिला. एक तरफ भारतीय फैंस भारत औयर ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्लैश का आनंद ले रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के फैन भारत में अपने देश को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक कर्मचारी ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. जिसे देखने के बाद एक पाकिस्तानी समर्थ खुशी से गदगद हो गया. कर्मचारी की फोटो शेयर करते हुए उसके द्वारा लिखा गया, ‘अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेखक और एडिटर पीएसएल की टी-शर्ट के साथ. पीएसएल एक ब्रांड है माशाल्लाह.’ इसे देखने के बाद एक भारतीय फैन ने जोरदार रिप्लाई कर उसकी बोलती बंद कर दी है. इंडियन फैंस इस करारे जवाब को खूब पसंद कर रहे हैं.
हमारे यहां होली का सीजन है- इंडियन फैन
भारतीय फैन ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘भारत में होली का सीजन है और सेलीब्रेट किया जा रहा है. इसलिए लोग जो बेकार कपड़े होते हैं उन्हें पहनते हैं.’ इस करारे जवाब के बाद कई भारतीय फैंस ने इस यूजर की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘हम भारतीय करारे जवाब देने में आगे हैं, क्या गजब का रिप्लाई है. पीएसएल से नफरत नहीं है लेकिन रिप्लाई का कोई जवाब नहीं.’
कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर की भारत में क्यों है कमी? अश्विन ने बताई वजह
टीम इंडिया ने की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन की शतकीय पारी की बदौलत 480 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की विशाल पारी खेली जबकि ग्रीन ने भी 114 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से भी अच्छी शुरुआत देखने को मिली है. युवा बैटर शुभमन गिल शतक के करीब हैं. रोहित शर्मा ने 35 रन पर अपना विकेट खोया, लेकिन टीम इंडिया की ढाल चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 13:10 IST