pari sharma wonder girl with excellent batting skill harbhajan singh shared video with MSD touch requested Mumbai indians

Photo of author


नई दिल्ली. दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्ची को बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. यह बच्ची एक के बाद एक शॉट खेल रही है. हरभजन सिंह को इस बच्ची की बैटिंग इतनी ज्यादा अच्छी लगी है कि उन्होंने इसकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है. हरभजन सिंह को इस बच्ची की बैटिंग इतनी पसंद आई है कि उन्होंने इस बच्ची के लिए मुंबई इंडियंस से भी अनुरोध कर दिया है.

हरभजन सिंह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘इंटरनेट पर बेस्ट चीज… वाह… वाह… वाह… ये हुई ना बात. एमएसडी वाला टच… गर्ल पावर. महिला प्रीमियर लीग. मुंबई इंडियंस इस टैलेंट पर नजर रखिए.’ हरभजन सिंह के इस वीडियो पर मुंबई इंडियंस ने भी जवाब दिया है. इस बच्ची का नाम परी शर्मा है और यह 9 साल की है. परी की ख्वाहिश भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने की है.
महेंद्र सिंह धोनी कब और कैसे कहेंगे IPL को अलविदा? रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस हो सकते हैं निराश

पहले की एक्टिंग, फिर बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, भारत को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, पहचाना आपने?

हरभजन सिंह के शेयर किए गए इस वीडियो पर माइकल वॉन ने भी कमेंट करते हुए इस लड़की की तारीफ की है. माइकल वॉन ने परी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है- परी आप बहुच अच्छा कर रही हैं. ऐसे ही प्रैक्टिस करते रहिए और गेम को इंज्वॉय कीजिए. आपके सपने एक दिन जरूर पूरे होंगे. वहीं, अन्य यूजर्स भी इस लड़की के टैलेंट से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. फैन्स हरभजन सिंह के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं.

Tags: Harbhajan singh, Ms dhoni, WPL 2023





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: