Pat Cummins to miss 3rd test in indore steve smith to lead lance morris can make debut india vs australia test series

Photo of author


हाइलाइट्स

पैट कमिंस इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पेसर का डेब्यू हो सकता है

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वो दिल्ली टेस्ट के बाद भी अपनी बीमार मां के पास रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अब ये साफ हुआ है कि वो तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं लौटेंगे. पैट कमिंस के स्थान पर टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ इंदौर में कमान संभालेंगे. कमिंस के कप्तानी संभालने के बाद दो मौके ऐसे आए हैं, जब स्मिथ ने उनकी गैरहाजिरी में कप्तानी की है. अब ये तो साफ हो गया कि कमिंस के स्थान पर स्मिथ इंदौर टेस्ट में कप्तानी करेंगे. लेकिन, बतौर गेंदबाज कमिंस की जगह कौन लेगा? ये साफ नहीं है.

मिचेल स्टार्क उंगली में लगी चोट से उबर चुके हैं और पैट कमिंस की गैरहाजिरी में वो इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैस अटैक की कमान संभाल सकते हैं. दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में कौन खेलेगा. ये सबसे बड़ा सवाल है. ऑस्ट्रेलिया के पास दो विकल्प हैं. एक स्कॉट बोलैंड और दूसरे लांस मॉरिस. बोलैंड नागपुर टेस्ट में खेले थे. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. ऐसे में लांस मॉरिस के डेब्यू की संभावना काफी अधिक है. तीसरे पेसर के विकल्प के रुप में कैमरन ग्रीन भी खेल सकते हैं.

मॉरिस 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं
अगर मॉरिस को इंदौर टेस्ट में प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है तो ये उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. मॉरिस की सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार है. वो बड़ी आसानी से लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में मॉरिस भारत के लिए सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं. वो अपनी तेज रफ्तार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में कई बल्लेबाजों के हेलमेट तोड़ चुके हैं. कई को घायल कर चुके हैं.लांस मॉरिस वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने से पहले उउन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 5 मैच में 18.40 की औसत से 27 विकेट लिए थे.

मॉरिस ने पहले सीजन में 5 मैच में 12 विकेट लिए थे
साल 2020 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 5 में 12 विकेट लिए थे. उनके प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने लंबे वक्त से चले आ रहे शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी पेसर शॉन टेट से होती है, जो 155 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्हें मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज माना जा रहा है.

हरमनप्रीत कौर काले चश्मे में भी नहीं छुपा पाईं अपना दर्द, पूर्व कप्तान से मिलते ही फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब

हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद हिंदुस्तान से क्या छुपाया? जानकर गुस्सा तो बिल्कुल नहीं होंगे

बता दें लांस मॉरिस ने आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया था. लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. मॉरिस का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था. मगर उनकी रफ्तार और अपनी पुरानी ताकत को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट में मॉरिस पर दांव खेल सकता है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mitchell Starc, Pat cummins, Steve Smith



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: