हाइलाइट्स
पंजाब और लखनऊ के बीच भिंड़त आज
जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 21वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेगी. पंजाब अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं, जबकि सुपरजायंट्स ने पिछले मुकाबले में आरसीबी पर रोमांचक जीत दर्ज की थी. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं इन दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और इन दोनों टीमों के बीच हेड हेड हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
आईपीएल के इतिहास में यह दोनों टीमें अभी तक एक बार ही भिड़ी है. क्योंकि लखनऊ ने पिछले ही वर्ष अपना डेब्यू किया. दोनों टीम साल 2022 में भिड़ी थी. उस मुकाबले में केएल राहुल की जायंटस किंग्स पर भारी पड़ी थी. क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाए थे. इसके अलावा पंजाब का कोई भी बैटर 50 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका था.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. वह टूर्नामेंट में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स 4 मुकाबलों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है. धवन पंजाब के लिए बेहतरीन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं! मोहम्मद कैफ ने बताया कौन है आईपीएल का ‘बादशाह’?
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नताह्न एलिस, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KL Rahul, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 07:00 IST