PBKS vs LSG की बीच भिंड़त आज, जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Photo of author


हाइलाइट्स

पंजाब और लखनऊ के बीच भिंड़त आज
जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 21वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेगी. पंजाब अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं, जबकि सुपरजायंट्स ने पिछले मुकाबले में आरसीबी पर रोमांचक जीत दर्ज की थी. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं इन दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और इन दोनों टीमों के बीच हेड हेड हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

आईपीएल के इतिहास में यह दोनों टीमें अभी तक एक बार ही भिड़ी है. क्योंकि लखनऊ ने पिछले ही वर्ष अपना डेब्यू किया. दोनों टीम साल 2022 में भिड़ी थी. उस मुकाबले में केएल राहुल की जायंटस किंग्स पर भारी पड़ी थी. क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाए थे. इसके अलावा पंजाब का कोई भी बैटर 50 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका था.

जब लालच ने रवींद्र जडेजा के लिए खड़ी कर दी थी मुश्किलें, फ्रेंचाइजी के साथ कर रहे थे धोखा, IPL से हुए थे बैन

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. वह टूर्नामेंट में इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स 4 मुकाबलों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है. धवन पंजाब के लिए बेहतरीन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं! मोहम्मद कैफ ने बताया कौन है आईपीएल का ‘बादशाह’?

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नताह्न एलिस, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

Tags: KL Rahul, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Shikhar dhawan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: