PBKS vs LSG: लखनऊ की घर में पहली हार, शाहरुख ने किया चौके से आखिरी वार, पंजाब की जीत में सिकंदर भी चमके

Photo of author


हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराया

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का घर में जीत का सिलसिला पंजाब किंग्स ने तोड़ दिया. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 21 वें मैच में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हरा दिया. पंजाब को 160 रन का टारगेट मिला था, जिसे सिकंदर रजा की फिफ्टी की मदद से उसने हासिल कर लिया. सिकंदर रजा को शाहरुख खान का भी अच्छा साथ मिला. शाहरुख खान ने 10 गेंद में 23 रन की अहम पारी खेली. इन दोनों के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने भी 22 गेंद में 34 रन बनाए. शाहरुख खान ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर पंजाब को जीत दिलाई. ये लखनऊ की इस सीजन में घर में पहली हार है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा काइल मायर्स ने भी 29 रन बनाए थे. बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चला.

पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान सैम करेन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे. 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तीसरी ही गेंद पर अथर्व तायड़े बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन सिंह भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने जरूर मोर्चा संभाला और टीम को 45 रन के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, उनके आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई और कम अंतराल में हरप्रीत सिंह, सैम करेन और जितेश शर्मा भी आउट हो गए.

PBKS vs LSG: शिखर धवन क्यों लखनऊ के खिलाफ नहीं उतरे? 24 साल के खिलाड़ी ने संभाली पंजाब किंग्स की कमान

राहुल-मयंक के साथ वर्ल्ड कप खेला, 10 साल 332 दिन के वनवास के बाद IPL में लौटा, जानें कौन है ये खिलाड़ी?

एक छोर से सिकंदर रजा डटे रहे और उन्होंने अर्धशतक ठोका. लेकिन, वो 57 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद शाहरुख खान ने संयम नहीं खोया और आखिरी तक डटे रहे और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. पंजाब किंग्स पिछला मैच आखिरी ओवर में जीत नहीं पाई थी. लेकिन, इस बार टीम ने गलती नहीं की.

Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Shahrukh khan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: