हाइलाइट्स
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले पीसीबी डरा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगी गारंटी
नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 24 मार्च से दुबई में 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान ऑलराउंडर शादाब खान संभालेंगे. वहीं, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक डर सता रहा है. इसे लेकर पीसीबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात भी की. दरअसल, ये डर पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप से जुड़ा है. तब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी तो भिड़े ही थे. इसका असर स्टेडियम में बैठे दोनों टीमों के फैंस पर भी पड़ा था और फैंस के बीच भी जमकर मारपीट हुई थी.
तब अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तानी दर्शकों को घेर लिया था और कुर्सियां फेंककर मारा था. काफी देर तक स्टेडियम में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई थी. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली और अफगानिस्तान के पेसर फरीद अहमद के बीच हाथापाई हो गई थी. हालांकि, मैच पाकिस्तान जीता था. इससे, अफगानिस्तान के फैंस नाराज हो गए थे और उन्होंने स्टेडियम में जमकर उत्पात मचाया था.
पीसीबी ने एसीबी से मांगी गारंटी
इसी पुराने डर ने पीसीबी की नींद हराम कर रखी है. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात की है वो इस बात को पक्का करें कि इस बार अफगानिस्तान के फैंस एशिया कप वाली हरकत नहीं दोहराएंगे और खेल भावना का परिचय देंगे. नजम सेठी ने कहा, “मेरी दुबई में एसीबी के अधिकारियों से बात हुई है. मैंने उनसे भीड़ को नियंत्रित करने, खिलाड़ियों के बर्ताव को लेकर बात की है. साथ ही ये भी पूछा है कि क्या गारंटी है कि इस बार अपने खिलाड़ियों और फैंस को काबू में रखेंगे. क्योंकि पिछला अनुभव बहुत बुरा रहा था.
यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बनाया नया प्लान
नजम सेठी ने कहा है कि उन्हें 2 आश्वासन दिए गए हैं. पीसीबी चेयरमैन के मुताबिक, यूएई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने नया प्लान बनाया है जिसके तहत वह पूरी कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस एक स्टैंड में साथ में न बैठें. शारजाह में सुरक्षा भी काफी पुख्ता रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Afghanistan vs Pakistan, Pcb
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 18:33 IST