Pcb is going to launch womens psl in september after success of womens premier league in india

Photo of author


नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को हमेशा ही भारत की नकल करने के लिए जाना जाता है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई मौकों पर पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) को आईपीएल (IPL) से बड़ा बता चुका है. खैर इसकी सच्‍चाई तो हर कोई जानता है. पैसों के लिहाज से बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जा रही वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के मुकाबले में भी पीएसएल कहीं नहीं टिकती है. अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए पीसीबी ने भी महिला क्रिकेट लीग (Women’s PSL) लांच करने का फैसला किया है.

पीसीबी चेयनमैन नजम सेठी ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया. आठ मार्च यानी आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नजम सेठी ने बताया कि सितंबर के महीने में वूमेंस लीग के पहले सीजन का आयोजन पाकिस्‍तान में किया जाएगा. पीएसएल का मौजूदा सीजन इस वक्‍त जारी है. पीसीबी ने पहली बार टूर्नामेंट के बीच में महिलाओं का प्रदर्शनी मैच वूमेंस डे के मौके पर आयोजित किया है.

जब युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, फिर जो उनके साथ हुआ, शॉकिंंग था सबकुछ

खत्‍म होने के कगार पर था धोनी का करियर…दादा की 1 कुर्बानी से मिली संजीवनी, फिर जो हुआ वो बन गया इतिहास

बीसीसीआई कई सालों से आईपीएल के बीच में वूमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन करता आ रहा था. लोगों से मिले अच्‍छे रिस्पॉन्स के आधार पर ही वूमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन भारत में पहली बार कराया जा रहा है.





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: