Preity Zinta praises Arjun Tendulkar congratulated MI pacer for his last over heroics against SRH slammed nepotism claims – प्रीति जिंटा ने की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ, मजाक बनाने वालों की लगाई क्लास, कहा

Photo of author


हाइलाइट्स

प्रीति जिंटा ने अर्जुन के खिलाफ भाई-भतीजावाद के दावों की आलोचना की.
प्रीति जिंटा ने कहा कि अर्जुन की कोशिशों पर सचिन तेंदुलकर को गर्व होगा.

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने नेपोटिज्म के दावों पर अर्जुन तेंदुलकर का मजाक उड़ाने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई है. इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ओवर में अर्जुन तेंदुलकर के पहले आईपीएल विकेट के लिए भी पेसर को बधाई दी है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासे ने अलावा कोई बैटर परफॉर्म नहीं कर पाया. हैदराबाद की टीम को अंतिम ओवर में 20 रन बनाने थे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बचाव करने की जिम्मेदारी अर्जुन तेंदुलकर के कंधों पर डाल दी.

मुंबई इंडियंस के युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर ने फाइनल ओवर में शानदार यॉर्कर डाले, जिसकी तारीफ कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी की. अर्जुन ने पहली तीन गेंदों में 4 रन दिए. इसके बाद अगली गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हो गए. इसके बाद पांचवी गेंद अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेकर जीत को सील कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद 178 रनों पर सिमट गई और मुंबई इंडियंस 14 रनों से जीत गई.

अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाए तेवर, IPL में लिया पिता का ‘बदला’, रणजी में सचिन को डक देने वाले बॉलर को बनाया शिकार

अर्जुन तेंदुलकर की इस परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है. अर्जुन तेंदुलकर को दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक, कोच और खिलाड़ियों से भी बधाइयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में प्रीति जिंटा ने भी अर्जुन तेंदुलकर को बधाई दी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर पेसर की आलोचना करने वालों की भी खिंचाई की है.

तिलक वर्मा को ODI World Cup 2023 में शामिल करने की मांग, फैन्स को दिख रही युवी की झलक, मचा रहे गदर

प्रीति जिंटा ने ट्वीट करते हुए लिखा है., ”कई लोगों ने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के लिए उनका मजाक उड़ाया, लेकिन आज रात उन्होंने दिखाया कि अपनी जगह कमाई है. अर्जुन को बधाई. @sachin_rt आपको बहुत गर्व होना चाहिए.” प्रीति जिंटा के इस ट्वीट पर फैन्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

प्रीति जिंटा से पहले शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर बॉलीवुड के किंग खान ने बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था. दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर सौरव गांगुली ने भी अर्जुन तेंदुलकर के लिए ट्वीट किया था.

सचिन तेंदुलकर ने भी अपने बेटे की इस पहली सफलता पर एक संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”मुंबई इंडियंस का एक बार फिर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. कैमरन ग्रीन ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया. ईशान और तिलक की बल्लेबाजी जितनी अच्छी है, उतनी ही अच्छी है! आईपीएल हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है. बढ़िया चल रहे हो ब्वॉयज. और अंत में एक तेंदुलकर के पास एक आईपीएल विकेट है!”

Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Preity zinta, Sunrisers Hyderabad



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: