Prithvi Shaw apologized to the fans there dispute with Sapna Gill team india delhi capitals – पृथ्वी शॉ ने फैंस से कहा

Photo of author


नई दिल्ली. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों पब में हुए विवाद के बीच सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर सपना गिल ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवा बैटर को पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली थी, लेकिन वे किसी भी मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके. शॉ ने पिछले दिनों कहा था कि हमें लंबे टूर के लिए काफी समय बाहर रहना पड़ता है. ऐसे में जब हम फैमिली के साथ कहीं घूमने जाने जाते हैं, फैंस के कारण कई बार उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन मेरा उद्देश्य यही रहता है कि कोई निराशा या दुखी ना हो.

पृथ्वी शॉ और सपना गिल के विवाद में सेल्फी की भी बात आई थी. कुछ लोग मना करने के बाद भी सेल्फी लेने के पीछे पड़े थे. 2 साल पहले पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स से बात करते हुए कहा था, जब मैं अपनी फैमिली के साथ बाहर जाता हूं, तो फैंस ऑटोग्राफ के लिए आ जाते हैं. इससे हमारा भी फैमिली टाइम डिर्स्ट होता है. हालांकि मैं फैंस को समझाता हूं. अगर मेरे से गलती होती है, तो वे मुझे माफ कर दें.

हम इग्नोर नहीं कर रहे
पृथ्वी शॉ ने कहा कि कई बार फैंस को लगता है कि हम उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हमें भी प्राइवेसी पसंद है. फैंस के सपोर्ट के कारण ही हम यहां हैं. इससे पहले पृथ्वी डोप मामले में भी फंस चुके हैं और इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर बैन भी लगाया था. डोप मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं किसी को कुछ नहीं बोल सकता था. तरह-तरह की बातें हो रही थीं.

भारत के खिलाफ फेल, फिर भी डेविड वॉर्नर को बनाया गया कप्तान, अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पृथ्वी शॉ ने बताया कि पापा हमेशा कहते हैं कि इस तरह का टाइम जल्दी निकल जाता है. मैंने सीरप ली थी. उस समय मैं युवा था और लगातार टीम इंडिया की ओर से खेलकर रहा था. उन्होंने इसके बाद मैं लंदन चला गया और वहां ट्रेनिंग करने लगा. 3 महीने वहां अकेले रहकर ट्रेनिंग की, लेकिन इस दौरान मैंने काफी कुछ खाेया.

Tags: Prithvi Shaw, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: