नई दिल्ली. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अजीब मैसेज पोस्ट किया है, जिससे बहुत सारे फैन्स हैरान रह गए हैं. हाल ही में सपना गिल के साथ एक नाइट क्लब में हुए विवाद के बाद पृथ्वी शॉ सुर्खियों में छाए हुए थे. पृथ्वी शॉ अतीत में कई विवादों में शामिल रहे हैं, जिसमें 2019 में डोपिंग के लिए आठ महीने का निलंबन भी शामिल है. वह पिछले साल एनसीए में यो-यो टेस्ट में भी कथित रूप से विफल रहे थे. आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि पृथ्वी शॉ ने नेट्स में बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वह लगातार किसी ना किसी गलत कारण से सुर्खियों में बने रहे हैं.
अब पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक मैसेज शेयर किया है. इस मैसेज के बाद वह फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. फैन्स पृथ्वी शॉ की इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “कुछ लोग आपसे सिर्फ उतना ही प्यार करेंगे, जितना वे आपका इस्तेमाल कर सकते हैं. उनकी वफादारी वहीं खत्म हो जाती है, जहां फायदे खत्म हो जाते हैं.”
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पृथ्वी शॉ ने यह पोस्ट किसके लिए किया है. बता दें कि तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. पृथ्वी शॉ को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टी20 टीम में चुना गया था, लेकिन किसी भी मैच में अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे.
WTC Final: श्रीलंका बिगाड़ ना दे कहीं भारत का खेल, रोहित एंड कंपनी की उम्मीदों को लग सकता है झटका
केएल राहुल के प्लेइंग XI ड्रॉप होने पर बोले गौतम गंभीर, ‘जब दूसरे खेलते हैं और आप पानी पिला रहे हैं…’
पृथ्वी शॉ हाल ही में कुछ बड़े विवादों में घिर गए थे, जब वह मुंबई के एक नाइट क्लब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों के साथ विवाद में पड़ गए थे. उन पर कथित तौर पर हमला किया गया था. सेल्फी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसमें कथित तौर पर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर हमला हुआ था. यह मामला पुलिस तक पहुंचा था. पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों को गिरफ्तार भी कर लिया था. कहा जा रहा था कि हिरासत से बाहर आने के बाद सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर केस कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricketer, Instagram Post, Off The Field, Prithvi Shaw
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 20:06 IST